झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
 
                                        
                                
                                 अफसर लिस्ट को लेकर 15 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं   Ranchi :  राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों का सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी है. कार्मिक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस लिस्ट को लेकर अफसर 15 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.  फिर आपत्तियों की समीक्षा के बाद नये सिरे से लिस्ट जारी की जायेगी. 
                            
                             
                 
                                                             
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment