Search

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी

 अफसर लिस्ट को लेकर 15 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं  Ranchi :  राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों का सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी है. कार्मिक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस लिस्ट को लेकर अफसर 15 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.  फिर आपत्तियों की समीक्षा के बाद नये सिरे से लिस्ट जारी की जायेगी.

झारखंड लोक सेवा से अनुशंसित अफसरों को शामिल नहीं किया गया है

बताते चलें कि इस लिस्ट में झारखंड लोक सेवा से अनुशंसित अफसरों को शामिल नहीं किया गया है.  इस लिस्ट में बिहार पुर्नगठन अधिनियम2000 के तहत पारस्परिक और एकल स्थानांतरण के तहत झारखंड आये अफसरों को शामिल किया गया है.  झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद यह सूची जारी की गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp