Search

बंशीधर नगर में युवक का शव मिलने से सनसनी

Aditya Kumar Banshidhar Nagar : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर अनुमंडल के धुरकी थाना क्षेत्र के शुरू कनहर तटीय क्षेत्र से शनिवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैली गयी. इसकी पहचान व्यास मुनि परहिया (पिता परमेश्वर परहिया ग्राम शुरू कन्हर थाना धुरकी जिला गढ़वा) के रुप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार व्यास मुनि परहिया अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार को लगने वाले धुरकी हाट बाजार करने गया था. वापस जाने के क्रम में व्यास मुनि परहिया खाला और खुटिया शुरू के बीच में ही रुक गया था. इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर">https://lagatar.in/muzaffarpur-plan-made-to-blow-up-brother-with-bomb-including-house-9-live-bombs-recovered/">मुजफ्फरपुर

: भाई को घर समेत बम से उड़ाने का बनाया प्लान, 9 जिंदा बम बरामद

हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है

काफी देर होने से उसकी पत्नी ने खोजबीन शुरू की. देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा था. बाद में व्यास मुनि का शव शुरू जंगल में मिला. मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं. व्यास मुनि परहिया मजदूरी करता था. वह घर में अकेला कमाऊ व्यक्ति था. इधर घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp