इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/chakradharpur-body-of-aditis-friend-sawan-also-recovered-from-chandra-ghat/">
चक्रधरपुर: आदिति के दोस्त सावन का शव भी चंद्री घाट से बरामद
चक्रधरपुर: आदिति के दोस्त सावन का शव भी चंद्री घाट से बरामद
स्थानीय लोगों ने पत्थर पर दोनों को बैठे देखा था
चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आदिति और सावन का मोबाइल एक ही समय पर स्वीच ऑफ हुआ है. घटनास्थल पर जिन मछुआरों ने आदिति का शव नदी से निकाला उनका भी कहना है कि उन्होंने कल दोनों को बोड़दा घाट पर पत्थरों पर बैठे देखा था. हालांकि उसके बाद क्या हुआ यह उन्हें नहीं पता. लेकिन फिलहाल पुलिस किसी अनहोनी की आशंका से इनकार कर रही है. [caption id="attachment_169531" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="139" /> पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे आदिति के पिता से जानकारी लेती पुलिस.[/caption]
आदिति के पिता ने सावन पर लगाया हत्या का आरोप
आदिति के पिता जीतेन कुमार ने पोस्टमार्टम हाउस में सावन पर आदिति की हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता ने आशंका जताई है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद आदिति की हत्या कर दी गई है. जीतेन कुमार ने बताया कि वे मूल रूप से धनबाद के धोबीडीह के रहनेवाले हैं. उनकी पत्नी धनबाद में ही नौकरी करती हैं. शनिवार को अपनी पत्नी को धनबाद छोड़ने गए हुए थे. रविवार की एक बजे रात वह घर लौटे तो देखा उनके घर की लाइट जल रही है. और उनका बेटा जो कि आदिति से छोटा है, कमरे में बैठा हुआ है. उसने बताया कि दीदी चार बजे ट्यूशन गई थी, पर लौटी नहीं है. उसकी स्कूटी भी घर पर नहीं थी. जिसके बाद पिता उसे ढूंढने उसकी एक सहेली के घर गए. जिसके बाद उसने उन्हें आदिति के सावन के साथ जाने की बात बतायी. किसी तरह ढूंढते हुए वे सावन के घर पहुंचे. लेकिन डेढ़ बजे रात होने और उनके बेटे के गायब होने के बावजूद सावन के घर के लोग काफी निश्ंिचत दिखे. सावन के घरवालों ने बताया कि उन्होंने भी सावन को गांव और सभी जगह ढूंढा लेकिन मिला नहीं. आदिति के पिता ने कहा कि उनकी बेटी भी सावन के साथ है. दोनों एक ही साथ स्कूल और कोचिंग में पढ़ते थे. दूसरी ओर पिता ने बताया कि बेटी आदिति को दो दिन पहले ही दुर्गापूजा के लिए उन्होंने नए कपड़े खरीदकर दिए थे. [caption id="attachment_169516" align="aligncenter" width="208"]alt="" width="208" height="300" /> लापता सावन कुमार तियु की फाइल तस्वीर.[/caption]
देर रात स्कूटी बोड़दा घाट में खड़ी मिली थी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आदिती रविवार देर शाम को सावन के साथ एक्टिवा स्कूटी से निकली थी. जिसके बाद से दोनों गायब हैं. एक्टिवा स्कूटी बोड़दा पुल के पास रविवार रात को मिला था. इसकी पुष्टि सावान तियू के भाई गणेश तियू ने की. उन्होंने बताया कि स्कूटी दोस्तों के साथ घर ले गये. रविवार से ही दोनों के परिजन खोजबीन में जुटे थे. सावन तियू के भाई गणेश तियू ने कहा कि मेरा भाई भी कल से गायब है. जिसे खोजा जा रहा है. सुबह से ही नदी के चारों तरफ हमलोग खोज रहे थे. लेकिन जब दोपहर में लागातार डॉट इन न्यूज ग्रुप से खबर व तसवीर देखे तो बोड़दा घाट पहुंचे. जहां लड़की को पहचान लिया. पहचान करने के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार शव को उठाकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस ले गया. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी है. [caption id="attachment_169439" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="203" /> आदिति का नदी में मिला शव.[/caption]
Leave a Comment