Samastipur : बिहार के समस्तीपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. रोसरा अनुमंडल क्षेत्र स्थित पांचूपुर चोरबा पोखर के पास बुधवार रात अपराधियों ने दो भाईयों को गोलियों से भून डाला. मृतक की पहचान पवड़ा निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमित कुमार चौधरी (36 वर्षीय) व अजित कुमार चौधरी (32 वर्षीय) के रूप में हुई है. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर रोसड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गयी. रोसड़ा पुलिस की दो टीम इधर पूरे इलाके को सील कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (पढ़ें, अडानी मामले में समय पर जांच पूरी करे सेबी, सच्चाई तो जेपीसी जांच से ही सामने आयेगी : कांग्रेस)
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे दोनों भाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमित और अजित दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में घात लगाये बैठे अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. एक भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे भाई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. दोनों भाईयों की हत्या क्यों की गयी है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों की गिरप्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड HC की अहम टिप्पणी, पति पर इतना बोझ डालना उचित नहीं कि शादी उसके लिए सजा बन जाये
[wpse_comments_template]