: 4 वर्ष पहले 2 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ अस्पताल, अबतक नहीं शुरू हो पायी इलाज
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 26 शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. सनफार्मा, टेक महिंद्रा और इंफोसिस में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. PowerGrid, L&T, TCS, ONGC, HCL टेक, मारुति और बजाज आटो आज के टॉप गेनर की सूची में हैं. HDFC, Titan और Kotak बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में हैं. इसे भी पढ़ें:सिंगर">https://lagatar.in/singer-guru-randhawa-posted-a-photo-with-mystery-girl/16045/">सिंगरगुरु रंधावा ने मिस्ट्री गर्ल के साथ की फोटो पोस्ट
गुरुवार को बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. सेंसेक्स 285.67 अंकों की उछाल के साथ 48459.73 के स्तर पर खुला था. निफ्टी 83.70 अंकों की तेजी के साथ 14230 के स्तर पर खुला था. इसे भी पढ़ें:बेरमो">https://lagatar.in/bermo-police-bulldozer-fired-in-illegal-brick-kiln/16217/">बेरमो: अवैध ईट भट्ठे में चला पुलिस का बुलडोजर
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 80.74 अंक लुढ़कर 48093.32 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 8.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 14137.35 के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़ें:सीनियर">https://lagatar.in/departmental-action-to-be-taken-against-dsp-discharging-95-policemen-without-informing-senior-officer/16213/">सीनियरअधिकारी को बिना बताये 95 पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने वाले DSP के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई

Leave a Comment