LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से बढ़त जारी है. शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 256.71 अंकों की बढ़त के साथ 49,206.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 98.35 अंकों की तेजी के साथ 14,823.15 के स्तर पर समाप्त हुआ. आज सुबह भी शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था.
मेटल शेयरों में 4.5 फीसदी का उछाल
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. मेटल इंडेक्स करीब 4.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए. वहीं फाइनेंशियल सेक्टर में भी बढ़त नजर आयी. जिसके कारण शेयर बाजार को थोड़ा सपोर्ट मिला. आज के कारोबार में शेयर बाजार के सभी प्रमुख सेक्टर में खरीदारी देखी गयी. बजाज फिनसर्व, M&M और एचडीएफसी टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहें.
टाटा स्टील के शेयरों में 7.51 फीसदी की बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में निफ्टी मेटल में चार फीसदी का उछाल देखने को मिला. वहीं निफ्टी में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में 7.51 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इनके अलावा हिंडाल्को, JSWSteel के शेयरों में तीन फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली. इनके अलावा अडाणी पोर्ट्स और एसबीआई लाइफ के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला.
ये हैं टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयरों हरे निशान पर बंद हुए. वहीं 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बजाज फिनसर्व, M&M, एचडीएफसी, NTPC, एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी और आईटीसी आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहें.