Search

Sensex और Nifty लाल निशान पर बंद

LagatarDesk: शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुए. हलांकि शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निप्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंदस हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 81 अंकों की कमजोरी के साथ 48093 के स्तर पर समाप्त हुआ. Nifty 9 अंक लुढ़क कर 14137 के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार में IT और FMCG शेयरों में गिरावट रही. हालांकि मेटल और रियल्टी शेयरों में तेजी के कारण बाजार को काफी सपोर्ट मिला. बैंकिंग शेयरों में भी अच्छी खरीददारी रही. Airtel  और Induslnd  बैंक आज के टॉप गेनर  सूची में रहे. नेस्ले और HUL  आज के टॉप लूजर्स  की श्रेणी में रहे. आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है. इसे भी पढ़ें:प्राइवेट">https://lagatar.in/private-car-driver-barges-into-the-office-of-senior-railway-railway-engineer/16054/">प्राइवेट

कार ड्राइवर ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को कार्यालय में घुस कर पीटा

टॉप गेनर और  टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज की टॉप गेनर की सूची में Airtel , Induslnd  बैंक, Axis बैंक, बजाज फिनसर्व, LT, बजाज फाइनेंस और SBI शामिल रहे. टॉप लूजर्स में की श्रेणी में नेस्ले इंडिया, HUL, Titan , इंफोसिस, HCL , आईटीसी, ICICI  बैंक और कोटक बैंक शामिल रहे. इसे भी पढ़ें:नये">https://lagatar.in/joint-kisan-morcha-tractor-rally-of-farmers-in-protest-against-new-agricultural-laws/16049/">नये

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की संयुक्त किसान मोर्चा ट्रैक्टर रैली  

रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी

निफ्टी के प्रमुख 12 में से 9 इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. रियल्टी इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की बढ़त रही. मेटल इंडेक्स में भी 4 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. बैंक और आटो इंडेक्स भी आधा फीसदी मजबूत हुए. एफएमसीजी इंडेक्स और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/the-term-of-the-panchayats-in-jharkhand-is-coming-to-an-end-now-bdo-bpo-will-take-over-the-responsibility-join-the-chief-and-panchayat-representatives-with-us-live-4-pm/16039/">झारखंड

में पंचायतों का कार्यकाल हो रहा समाप्त…अब BDO,BPO संभालेंगे जिम्मेवारी…मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जुड़िए हमारे साथ LIVE, 4 बजे

डॉलर के मुकाबले रुपया में 2 पैसे कमजोर

विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार यानी को कमजोरी के साथ खुला. आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 73.12 रुपये के स्तर पर खुला. कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया ..... पैसे की कमजोरी या बढ़त के साथ ..... रुपये पर बंद हुआ.    बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 73.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इसे भी पढ़ें:खादी">https://lagatar.in/khadi-village-industry-receives-order-of-8-74-crore-from-para-military-force/16036/">खादी

ग्राम उद्योग को पैरा मिलिट्री फोर्स से मिला 8.74 करोड़ का ऑर्डर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp