Search

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद, ओएनजीसी टॉप गेनर, आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर

LagatarDesk : मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. वहीं कारोबार के अंत में शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुए. सेंसेक्स 2.56 अंकों की गिरावट के साथ 51,934.88 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 7.90 अंक लुढ़ककर 15574.90 के स्तर पर समाप्त हुआ. आज के कारोबार में सबसे अधिक मेटल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

मेटल के शेयरों में करीब 1.63 फीसदी की गिरावट रही. हालांकि ऑटो और रियल्टी सेक्टर में आज बिकवाली देखने को मिली. बीएसई मिडकैप के शेयरों में 0.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.31 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए.   

इसे भी पढ़े : रघुवर">https://lagatar.in/application-in-court-for-adding-section-of-pc-act-against-raghuvar-das-and-adg-anurag-gupta/79597/">रघुवर

दास और ADG अनुराग गुप्ता के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा जोड़ने के लिए कोर्ट में आवेदन

ओएनजीसी के शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

कारोबार बाजार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 16 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. आज के कारोबार में सबसे अधिक ओएनजीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इसके शेयरों में करीब 3.52 फीसदी का उछल देखा गया. इसके बाद बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.93 फीसदी की मजबूती रही. SBI के शेयर में 1.97 फीसदी का उछाल रहा. वहीं, ICICI बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. इसके शेयर करीब 1.80 फीसदी टूटकर समाप्त हुआ. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.63 फीसदी, एशियन पेंट्स में 1.51 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयर में 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़े : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-abhishek-srivastava-went-to-jamtara-leaving-land-revenue/79579/">Lagatar

Impact: भू-राजस्व छोड़ जामताड़ा गए अभिषेक श्रीवास्तव, तबादले के बाद भी जमे थे सचिवालय में

बीएसई के इन शेयरों में रही तेजी और गिरावट

आज के कारोबार बाजार में एचडीएफसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, एल एंड टी, एचसीएल टेक, सनफार्मा, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डीज के शेयर में तेजी देखने को मिली. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एमटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एम एंड एम, टीसीएस और मारुति के शेयर में गिरावट देखी गयी.

निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स में सबसे अधिक खरीदारी

जून  के पहले कारोबारी दिन निफ्टी पर सबसे अधिक खरीदारी अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में रही. कारोबार के अंत में अडाणी पोर्ट्स के शेय़र 3.83 फीसदी की तेजी के साथ 799 के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद ओएनजीसी 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 117.55 पर और बजाज फाइनेंस 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 5775 के लेवल पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़े : अर्थव्यवस्था">https://lagatar.in/2020-21-darkest-year-in-terms-of-economy-government-should-accept-its-mistakes-p-chidambaram/79562/">अर्थव्यवस्था

के लिहाज से 2020-21 सबसे अंधकारमय साल, सरकार अपनी गलतियां स्वीकार करे : पी चिदंबरम

निफ्टी के जेएसडब्ल्यू स्टील में रही बिकवाली

आज निफ्टी पर सबसे अधिक बिकवाली जेएसडब्ल्यू स्टील में रही. इसके शेयर 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ 695 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद टाटा स्टील के शेयर 2.22 फीसदी लुढ़क कर 1100.70 पर और आईसीआईसीआई बैंक 1.82 फीसदी टूटकर 650.70 के भाव पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़े : चार">https://lagatar.in/economys-worst-performance-in-four-decadesapprox-minus-7-percent-growth-rate-in-fy-20-21/79227/">चार

दशक में अर्थव्यवस्था का सबसे खराब प्रदर्शन, वित्त वर्ष 2020-21 में माइनस 7.3 फीसदी रहा ग्रोथ रेट

हरे निशान पर खुला था शेयर बाजार

जून महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुले थे. सेंसेक्स ">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स 

94.75 अंकों की बढ़त के साथ 52,032.19 पर खुला. वहीं निफ्टी भी 9.60 अंकों की तेजी के साथ 15,592.40 पर खुला था. कारोबार के शुरुआत में आर्ईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली थी. 

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp