LagatarDesk : गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 0.06 फीसदी की बढ़त पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 0.20 फीसदी का उछाल देखने को मिला. आज के कारोबार में सेंसेक्स 32.10 अंकों की तेजी के साथ 49,765.94 अंक के स्तर पर समाप्त हुआ. इसी तरह निफ्टी 30.40 अंकों की मजबूती के साथ 14,894.90 के स्तर पर खत्म हुआ.
मेटल शेयरों में 4.5 फीसदी की रही तेजी
आज मेटल शेयरों के कारण बाजार को सपोर्ट मिला. वहीं ऑटो, बैंक, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला. इस हफ्ते लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. मेटल इंडेक्स में 4.5 फीसद का उछाल देखने को मिला. वहीं ऑटो और पीएसयू बैंक एक-एक फीसदी लुढ़क गये.
बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक उछाल
आज के कारोबार में बीएसई में लिस्टेड बजाज फिनसर्व के शेयरों में 6.60 फीसदी का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर भी 3.89 फीसदी मजबूत हुए. एचडीएफसी के शेयर 1.76 फीसदी लुढ़क गये. बजाज ऑटो और एचडीएफसी टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहें. वहीं बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे.
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 12 शेयरों हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. इसके अलावा डॉक्टर रेड्डीज, सनफार्मा, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही. वहीं टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज आटो, एचडीएफसी, HCL टेक, एलएंडटी, एसबीआई और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.
ये शेयर गिरावट के साथ बंद
बजाज ऑटो, एचडीएफसी एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. साथ ही एनटीपीसी, आईटीसी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, मारुति और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.