LagatarDesk : मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 12.72 अंकों की बढ़त के साथ 52,341.23 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 2.20 अंकों की तेजी के साथ 15,753.85 के स्तर पर शुरू हुआ. हालांकि थोड़ी देर के बाद ही सेंसेक्स 153.14 अंक टूटकर 52,175 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं 57.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,693 पर ट्रेड कर रहा है.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 12 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बाकि 18 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और टीसीएस आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. जबकि ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : भवन निर्माण विभाग का कारनामा : जेल और भवन पूरा बना भी नहीं, मगर मरम्मत के लिए निकल गया एक करोड़ 5300 का टेंडर
सेंसेक्स में इन शेयरों में बढ़त
बीएसई में लिस्टेड टेक महिंद्रा के शेयरों में आज सबसे अधिक बढ़त देखने को मिल रही है. टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.02 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा इंफोसिस में 1.26 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.95 फीसदी, एनटीपीसी में 1.03 फीसदी और टीसीएस में 0.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है.
ओएनजीसी के शेयरों में 0.88 फीसदी की गिरावट
ओएनजीसी के शेयर में सबसे अधिक 0.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा एसबीआई में 1.69 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.63 फीसदी, सनफार्मा में 1.34 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.02 फीसदी टूटा है. इसके अलावा अल्टाट्रेक सीमेंट, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज,कोटक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, टाइटन और भारती एटरटेल लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े :बिहार : 24 घंटे में मिले कोरोना के 762 नये मरीज, 1196 हुए स्वस्थ, 43 की मौत
सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 132.38 अंकों की तेजी के साथ 52,328.51 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 81.40 अंकों की बढ़त के साथ 15,751.65 के लेवल पर समाप्त हुआ था. इससे पहले भी शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी.