Search

सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले, बैंकिंग सेक्टर में उछाल, SBI टॉप गेनर

LagatarDesk : घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई. बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

और निफ्टी">https://www.nseindia.com/">निफ्टी

दोनों इंडेक्स मजबूत होकर खुले हैं. सेंसेक्स 49 हजार के स्तर पर है. वहीं निफ्टी भी 14700 के करीब है. सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 49000  के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 87 अंक मजबूत होकर 14722 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

बैंक सेक्टर में तेजी का रुख

आज के कारोबार में बैंक और मेटल शेयरों के कारण बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. इंडसइंड बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. जबकि टाइटन के शेयरों में गिरावट देखा जा रहा है. इससे पहले अप्रैल महीने में शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

जारी थी. लेकिन महीने के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी का रुख देखा गया था.

कई कंपनियों के नतीजें की घोषणा आज

निफ्टी में अडानी पोर्ट आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी. वहीं अलेंबिक फार्मा, L&T इंफोटेक और RBL बैंक के भी नतीजे आज आयेंगे.

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

 गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि निफ्टी">http://nseindia.com/">निफ्टी

 में हल्की तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स करीब 0.13 फीसदी लुढ़क गया था. वहीं निफ्टी भी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 64 अंक लुढ़कर 48718.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 3 अंकों की तेजी के साथ 14634.20 के स्तर पर बंद हुआ था.

अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त पर बंद

सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. डाउ जोंस में करीब 0.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. डाउ जोंस 238.38 अंक मजबूत होकर 34,113.20 के स्तर पर बंद हुआ था. हालांकि नैस्डैक में 0.48 फीसदी की गिरावट देखी गयी थी. नैस्डैक 67.56 अंक लुढ़कर 13,895.10 के स्तर पर समाप्त हुआ था. S&P 500 इंडेक्स 11.49 अंक उछलकर 4,192.66 पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp