Search

सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 14930 पर, टेक महिंद्रा टॉप गेनर

LagatarDesk : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स में भी करीब 400 अंक लुढ़कर 51 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी 14950  के नीचे बंद हुआ. इसे भी पढ़े : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-dismisses-plea-seeking-relaxation-in-age-limit-in-jpsc/37750/">हाईकोर्ट

ने ख़ारिज की JPSC में उम्र सीमा में छूट मांगने वाली याचिका

बजाज">https://www.bajajfinserv.in/hindi/">बजाज

फिनसर्व और बजाज">https://www.bajajfinserv.in/hindi/">बजाज

फाइनेंस टॉप लूजर्स

फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 397 अंक टूटकर 50395 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 101 अंक लुढ़क कर 14930 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. जबकि आइटी और मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिली. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. हालांकि टेक महिंद्रा और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर की सूची में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :धनबाद">https://lagatar.in/countrywide-bank-strike-in-dhanbad-effective-workers-protest-work-affected/37756/">धनबाद

में देशव्यापी बैंक हड़ताल असरदार, कर्मियों ने दिया धरना, कामकाज प्रभावित

आज के टॉप गेनर और  टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स  के 19 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जबकि 11 शेयर  हरे निशान पर बंद हुए. टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, HCL टेक, एसबीआई, NTPC, टाइटन कंपनी और नेस्ले इंडिया आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. इसे भी पढ़े :संताल">https://lagatar.in/folk-artists-from-6-districts-got-a-stage-in-santal-mahotsav/37755/">संताल

महोत्सव में 6 जिलों के लोक कलाकारों को मिला मंच

लाल निशान पर खुला था शेयर बाजार

सेंसेक्स 412 अंक टूटकर 50379 के स्तर पर  खुला था. वहीं निफ्टी 100 अंक लुढ़क कर 14925 के स्तर पर शुरू हुआ था. बैंक और फाइनेंशियल समेत सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. कारोबार के शुरुआत में एसबीआई और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहें. वहीं शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा और पावरग्रिड में हरे निशान पर रहें. इसे भी पढ़े :LIC">https://lagatar.in/lics-ipo-will-not-leave-anyones-job-both-investors-and-institution-will-benefit-anurag-thakur/37700/">LIC

के IPO से नहीं जायेगी किसी की भी नौकरी, निवेशकों और संस्था दोनों को फायदा होगा : अनुराग ठाकुर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp