बैंकों के निजीकरण की खबर के बाद शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स ने 52500 के स्तर को पार कर लिया है. वहीं निफ्टी ने भी 15400 के के करीब है. इसे भी पढ़े:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-a-fire-broke-out-in-a-shoe-shop-millions-of-items-burnt/27685/">चाईबासा
: जूता दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में तेजी
फिलहाल सेंसेक्स 300 अंकों के उछाल के साथ 52452 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं निफ्टी 86 अंकों मजबूती के साथ 15401 के स्तर पर पहुंच गया है. आज के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली की स्थिति है. ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक आज के टॉप गेनर की सूची में हैं, जबकि एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है. इसे भी पढ़े:CBI">https://lagatar.in/cbi-begins-investigation-of-jharkhand-connection-of-coal-mafia-lala-inspection-of-many-coal-mines-located-in-dhanbad/27682/">CBIने कोयला माफिया लाला के झारखंड कनेक्शन की शुरू की जांच, धनबाद स्थित कई कोयला खदानों का किया निरीक्षण
अमेरिकी बाजार में भी तेजी का रुख
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका के प्रमुख तीनों बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. आज डाउ फ्यूचर्स में 200 अंकों से ज्यादा उछाल दिखा है. वहीं प्रमुख एशियाई बाजारों में भी खरीदारी है. इसे भी पढ़े:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-wife-of-deceased-pleaded-for-justice-in-shehzada-murder-case-said-we-received-threats-to-abduct-in-august/27678/">धनबाद: शहजादा हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी ने लगायी न्याय की गुहार, कहा- अगस्त में अगवा करने की मिली थी धमकी
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 9 शेयर लाल निशान पर हैं. मंगलवार को ONGC के शेयरों में करीब 5 फीसदी तेजी है. ONGC, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, SBI, पावरग्रिड, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा और आईसीआईसीआई बैंक आज के टॉप लूजर्स की सूची में दिख रहे हैं. इसे भी पढ़े:पटना">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-parts-of-north-bihar-including-patna/27669/">पटनासहित उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में लगे भूकंप के झटके
सरकारी बैंकों में तेजी
कल शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के निजीकरण की सूचना दी. निजीकरण की खबर आने के बाद सरकारी बैंक के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसिंज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया में 13 से 20 फीसदी का उछाल आया है. वहीं एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत सभी शेयर मजबूत हुए हैं. इसे भी पढ़े:कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-young-mans-second-marriage-by-fraud-arrested/27664/">कोडरमा:धोखाधड़ी कर युवक ने की दूसरी शादी, गिरफ्तार

Leave a Comment