LagatarDesk: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. कारोबार बाजार में आज Sensex और Nifty दोनों में तेजी दिखी. कारोबार के अंत में Sensex 529 अंकों की मजबूती के साथ 46974 पर बंद हुआ, वहीं Nifty 148 अंकों की उछाल के साथ 13749 के स्तर पर बंद हुआ. आईटी और रियल्टी के अलावा बाकी सारे सेक्टर में तेजी थी. सनफार्मा और एक्सिस बैंक आज के टॉप गेनर की श्रेणी में थे. आज एशियाई बाजारों में तेजी रही. आज के कारोबार में Sensex 299 अंक और Nifty 71 अंक की तेजी साथ खुला था.
इसे भी देखें:
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज 30 शेयर वाले Sensex के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक, सनफार्मा, ONGC, आरआईएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं, वहीं इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:वीडियो में युवती के आरोप पर बोले बाबूलाल, दबाव में बयान दे रही पीड़िता, मामले की हो सीबीआई जांच
बैंकिंग और सनफार्मा के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Nifty के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फार्मा में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. एफएमसीजी और आटो हरे निशान में बंद हुए.
इसे भी पढ़ें:बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं, आंदोलनकारी किसानों को सरकार ने फिर बुलावा भेजा, किसान मानेंगे?