टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज 30 शेयर वाले Sensex के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक, सनफार्मा, ONGC, आरआईएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एयरटेल आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हैं, वहीं इंफोसिस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हैं. इसे भी पढ़ें:वीडियो">https://lagatar.in/babulal-said-on-the-charge-of-the-woman-in-the-video-the-victim-is-making-a-statement-under-pressure-the-case-should-be-cbi-investigation/12175/">वीडियोमें युवती के आरोप पर बोले बाबूलाल, दबाव में बयान दे रही पीड़िता, मामले की हो सीबीआई जांच
बैंकिंग और सनफार्मा के शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Nifty के प्रमुख 11 इंडेक्स में से 8 हरे निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फार्मा में भी 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. एफएमसीजी और आटो हरे निशान में बंद हुए. इसे भी पढ़ें:बातचीत">https://lagatar.in/the-doors-are-open-for-dialogue-the-government-again-called-the-agitating-farmers-will-the-farmers-agree/12162/">बातचीतके लिए दरवाजे खुले हैं, आंदोलनकारी किसानों को सरकार ने फिर बुलावा भेजा, किसान मानेंगे?

Leave a Comment