Advertisement

सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट पर बंद, बजाज फिनसर्व टॉप गेनर, नेस्ले टॉप लूजर्स

LagatarDesk : शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट पर बंद हुआ. हालांकि कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी. सेंसेक्स">https://www.bseindia.com/">सेंसेक्स

52200 के पार खुला था. जबकि निफ्टी 15700 के करीब ट्रेड कर रहा था. लेकिन आरबीआई की मौद्रिक नीतियों के एलान के बाद शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गयी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए.

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 132.38 अंकों की गिरावट के साथ 52,100.05 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 20.10 अंक टूटकर 15,670.30 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार बाजार में बैकिंग सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 17 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. बजाज फिनजर्व और ओएनजीसी आज के टॉप गेनर की लिस्ट में  रहें. वहीं नेस्ले इंडिया और एसबीआई टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल रहे.

इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbis-decision-no-change-in-interest-rates-for-the-sixth-time-in-a-row-repo-rate-remains-4-percent/81589/">आरबीआई

का फैसला, लगातार छठी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 4 फीसदी बरकरार

इन शेयरों में रही लिवाली

बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 2.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. इसी तरह ओएनजीसी में 2.24 फीसदी, लारसन में 1.81 फीसदी,बजाज फाइनेंस में 1.56 फीसदी और एचडीएफसी में 1.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.55 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.48 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.34 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.29 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.11 फीसदी, मारुति में 0.09 फीसदी, टीसीएस में 0.05 फीसदी और एनटीपीसी में 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए.

इन शेयरों में रही गिरावट

बीएसई के सेंसेक्स में सबसे अधिक नेस्ले के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. नेस्ले में 1.97 फीसदी, एसबीआई में 1.38 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.25 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.14 फीसदीव और एक्सिस बैंक में 1.11 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. इसके अलावा टाइटन में 0.95 फीसदी, एचयूएल में 0.86 फीसदी, रिलायंस में 0.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़े :ओलंपिक">https://lagatar.in/bindra-congratulates-players-who-have-qualified-for-olympics/81992/">ओलंपिक

क्वालीफाई वाले खिलाड़ियों को बिंद्रा ने दी बधाई, कहा – महामारी के बीच ये बड़ी उपलब्धि

निफ्टी 50 के 25 शेयर में रही बिकवाली

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, ग्रासिम, कोल इंडिया, बजाज फिनजर्व और ओएनजीसी समेत 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 25 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

आरबीआई की एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक आज समाप्त हुई. आरबीआई ने इस बार भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि बढ़ती महंगाई दर के कारण रेपो रेट 4 बरकरार है. वहीं रिवर्स रेपो 3.35 फीसदी और बैंक रेट 3.35 फीसदी पर स्थायी रखा है.

[wpse_comments_template]