Search

Sensex 437 अंक और Nifty 134 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद

LagatarDesk: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच तेजी के साथ आज शेयर बाजार बंद हुआ. Infosys, HUL  और TCS के शेयरों में लिवाली की स्थिति थी. Sensex 437 अंकों की मजबूती के साथ 46444 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, वहीं Nifty 134 अंकों की तेजी के साथ 13601 के स्तर पर देखने को मिला. HUL के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है. बुधवार को निफ्टी के सभी सूचकांक में तेजी देखने को मिली. रियल्टी इंडेक्स में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गयी. आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स ने दो फीसदी की बढ़त हासिल की है. आईटी इंडेक्स पर सभी शेयरों में बढ़त देखने को मिली. निफ्टी 50 इंडेक्स के 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया. 30 शेयरों वाले Sensex के 27 शेयरों में तेजी दर्ज की और 3 शेयरों गिरावट दर्ज किया है. इसे भी देखें:  

हरे और लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

HUL के अलावा Infosys, M&M, ITC, SBI, Induslnd Bank, Bajaj Finance, Asian Paints, TCS के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब, टाइटन, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी देखें:

मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था बाजार

मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर देखने को मिला था. Sensex  452 अंक की तेजी के साथ 46006.69 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 137.90 अंक की बढ़त के साथ 13466.30 के स्तर पर ट्रेडिंग किया गया था. इसे भी पढ़ें:रिम्स">https://lagatar.in/corporations-run-protest-and-scuffle-on-encroachers-in-rims-campus-read-report/11874/">रिम्स

परिसर में अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का डंडा, विरोध और हाथापाई, पढ़ें रिपोर्ट

सोने के भाव में 252 रुपये की गिरावट

दिल्ली के सराफा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 252 रुपये की गिरावट के साथ 49506 रुपये के भाव पर लुढ़क गयी है. इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-ddc-election-by-winning-74-seats-bjp-emerged-as-the-largest-party-ravi-shankar-said-lotus-blossomed-in-the-valley/11864/">जम्मू-कश्मीर

डीडीसी चुनाव :  74 सीटें जीत कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, रविशंकर  बोले, घाटी में कमल खिल गया    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp