हरे और लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
HUL के अलावा Infosys, M&M, ITC, SBI, Induslnd Bank, Bajaj Finance, Asian Paints, TCS के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब, टाइटन, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी देखें:मंगलवार को मजबूती के साथ बंद हुआ था बाजार
मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर देखने को मिला था. Sensex 452 अंक की तेजी के साथ 46006.69 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 137.90 अंक की बढ़त के साथ 13466.30 के स्तर पर ट्रेडिंग किया गया था. इसे भी पढ़ें:रिम्स">https://lagatar.in/corporations-run-protest-and-scuffle-on-encroachers-in-rims-campus-read-report/11874/">रिम्सपरिसर में अतिक्रमणकारियों पर चला निगम का डंडा, विरोध और हाथापाई, पढ़ें रिपोर्ट
सोने के भाव में 252 रुपये की गिरावट
दिल्ली के सराफा बाजार में प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में 252 रुपये की गिरावट के साथ 49506 रुपये के भाव पर लुढ़क गयी है. इसे भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-ddc-election-by-winning-74-seats-bjp-emerged-as-the-largest-party-ravi-shankar-said-lotus-blossomed-in-the-valley/11864/">जम्मू-कश्मीरडीडीसी चुनाव : 74 सीटें जीत कर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी, रविशंकर बोले, घाटी में कमल खिल गया

Leave a Comment