Search

सेंसेक्स 384 अंकों के उछाल के साथ बंद, निफ्टी 17000 के पार, भारती एयरटेल के शेयर लुढ़के

LagatarDesk :   भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी हरे निशान पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 57300 और निफ्टी 17 हजार के लेवल को क्रॉस कर गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 384.72 अंकों की तेजी के साथ 57315.28 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 117.15 अंकों की बढ़त के साथ 17072.60 के स्तर पर समाप्त हुआ.

पावरग्रिड के शेयर 3.70 फीसदी का उछाल

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर समाप्त हुए. जबकि 9 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड पावरग्रिड के शेयरों में सबसे अधिक 3.70 फीसदी का उछाल नजर आया. जबकि भारती एयरटेल के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट देखी गयी. इसे भी पढ़े : श्री">https://lagatar.in/bomb-attack-on-young-state-president-of-shri-rashtriya-rajput-karni-sena-narrowly-survived/">श्री

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष पर बम से हमला, बाल-बाल बचे

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में पावरग्रिड, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में भारती एयरटेल, सनफार्मा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शामिल हैं.

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी

बीएसई सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स इंडसइंड बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जबकि टेक महिंद्रा, विप्रो, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टाइटन इंड, एचयूएल और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि एम एंड एम, एचडीएफसी, टीसीएस, डॉ रेड्डीज, एल एंड टी, कोटक महिंद्रा बैंक, एतसीएल टेक, नेस्ले और रिलायंस के शेयरों बढ़त पर बंद हुए. इसे भी पढ़े : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-three-illegal-coal-laden-trucks-caught-in-mugma/">निरसा

: मुगमा में पकड़े गए तीन अवैध कोयला लदे ट्रक

तेजी के साथ खुला था बाजार

शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुला था. सेंसेक्स 315.20 अंकों की तेजी के साथ 57245.76 के लेवल पर खुला था. जबकि निफ्टी 98.95 अंकों की मजबूती के साथ 17054 के स्तर पर शुरू हुआ था. आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.65 फीसदी के उछाल के साथ खुला था. जबकि एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.36 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ शुरू हुआ था. इसे भी पढ़े : क्रिप्टो">https://lagatar.in/news-of-crypto-ban-created-panic-in-the-market-investors-pulled-out-10737-million-in-a-week/">क्रिप्टो

बैन की खबर से मार्केट में खलबली, एक सप्ताह में निवेशकों ने निकाले 1,073.7 करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp