Search

Sensex 487 अंक मजबूत होकर बंद, Nifty 14485 के स्तर पर बंद

LagatarDesk: आज के कारोबार में बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई.कारोबार के अंत में शेयर बाजार की रिकार्ड क्लोजिंग हुई. सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स 487 अंकों की तेजी के साथ 49269 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 138 अंकों की मजबूती के साथ 14485 के स्तर पर समाप्त हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी उछाल देखा गया. आईटी और ऑटो के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गयी. इन दोनों शेयरों में बढ़त के कारण बाजार को आज काफी सपोर्ट भी मिला. हालांकि बैकिंग और मेटल के शेयरों में आज काफी दबाव देखा गया. एचसीएल टेक और इंफोसिस आज के टॉप गेनर की सूची में रहे.बजाज फाइनेंस और आरआईएल सोमवार को टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे. आज एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गयी. इसे भी पढ़ें:बिहार:">https://lagatar.in/bihar-by-making-umesh-kushwaha-the-president-of-jdu-u-bihar-unit-the-party-gave-a-hint-of-returning-to-the-lav-kush-policy/16970/">बिहार:

उमेश कुशवाहा को जदयू (यू) की बिहार इकाई का अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने दिया लव-कुश नीति पर लौटने का संकेत

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयरों में वृद्धि दर्ज की गयी. इसके साथ ही 10 शेयरों में कमजोरी देखी गयी. HCL  टेक के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी रही. Infosys  के शेयरों में भी करीब 5 फीसदी से अधिक मजबूती देखने को मिली. HDFC बैंक, Bajaj Auto, Maruti, Tech Mahindra, M&M और ONGC आज के टॉप गेनर की श्रेणी में रहे. Bajaj Finance, RIL, Bajaj Finserv, L&T, Kotak और SBI आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल रहे. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-intensive-vehicle-checking-operation-of-traffic-police-seized-vehicles-in-illegal-parking/16987/">धनबाद

: ट्रैफिक पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान, अवैध पार्किंग में लगे वाहनों को किया जब्त

आईटी शेयरों में जोरदार तेजी

आज के कारोबार में काफी तेजी देखी गयी. निफ्टी के  प्रमुख 12 इंडेक्स के 7  इंडेक्स में मजबूती रही. आईटी इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा.ऑटो इंडेक्स में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही जबकि बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आज काफी दबाव देखने को मिला. मेटल इंडेक्स में आज काफी कमजोरी रही.हालांकि एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी के करीब बढ़त दर्ज की गयी.रियल्टी इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा तेजी रही. इसे भी पढ़ें:एयर">https://lagatar.in/air-india-women-pilots-created-history-flying-on-the-worlds-longest-route/16994/">एयर

इंडिया की महिला पायलटों ने रचा इतिहास, दुनिया के सबसे लंबे रूट पर भरी उड़ान

तेजी के साथ खुला था शेयर बाजार

आज के कारोबार में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था. कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों की मजबूती के साथ खुला, वहीं निफ्टी में भी 70 अंकों की तेजी के साथ खुला था. इसे भी पढ़ें:बंगाल">https://lagatar.in/which-direction-is-the-emerging-political-battle-of-bengal/16995/">बंगाल

का उभरता राजनैतिक बैटल किस दिशा की ओर है?
Follow us on WhatsApp