Search

सेंसेक्स में 240 अंकों की गिरावट, निफ्टी 17 हजार के लेवल से फिसला, एचसीएल टेक टॉप गेनर

LagatarDesk :    दुनियाभर के बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. हालांकि थोड़ी देर के बाद ही शेयर बाजार में गिरावट आने लगी.  सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17 हजार से नीचे फिसल गया. इससे पहले लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में उछाल नजर आ रहा था.

 मजबूती के साथ  खुला था शेयर बाजार 

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 57427 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर 17107 के स्तर शुरू हुआ. फिलहाल सेंसेक्स 240.41 अंकों की गिरावट के साथ 57074 के लेवल पर नजर आ रहा है. जबकि निफ्टी 79.90 अंक टूटकर 16992.70 के स्तर पर देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-extends-deadline-for-tokenization-e-commerce-platforms-will-not-be-able-to-save-card-details-after-june-30/">आरबीआई

ने टोकनाइजेशन की डेडलाइन बढ़ायी, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 30 जून के बाद सेव नहीं कर पायेंगे कार्ड डिटेल

इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 10 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 20 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स  में लिस्टेड एचसीएल टेक के शेयरों  में सबसे अधिक 2.24 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.34 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : आईपीओ">https://lagatar.in/2021-was-the-year-of-ipo-63-companies-raised-1-point-18-lakh-crore-4-point-5-times-more-than-2020/">आईपीओ

का साल रहा 2021, 63 कंपनियों ने जुटाये 1.18 लाख करोड़, 2020 की तुलना में 4.5 गुना ज्यादा

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं. निफ्टी पर बैंक शेयरों पर कुछ दबाव है.  लेकिन आईटी शेयरों में शनदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी पर फाइनेंशियल इंडेक्स भी फ्लैट ट्रेड कर रहे हैं. निजी बैंक शेयरों में बिकवाली है. वहीं फार्मा, ऑटो, मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशन में हैं. इसे भी पढ़े : हाजीपुर">https://lagatar.in/hajipur-liquor-being-sold-under-the-guise-of-milk-revealed-in-checking-campaign/">हाजीपुर

: दूध की आड़ में बेची जा रही शराब, चेंकिंग अभियान में हुआ खुलासा

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में तेजी और गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में इंफोसिस, नेस्ले, डॉ रेड्डीज, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. दूसरी ओर टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एम एंड एम, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एल एंड टी, एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, रिलायंस, भारती एयरटेल, एचयूएल, टाइटन इंड और मारुति के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-44-new-corona-patients-found-in-24-hours-236-active-cases/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले कोरोना के 44 नये मरीज, एक्टिव केस 236 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp