LagatarDesk : सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बहुत खराब हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स लुढ़क कर 48 हजार के नीचे पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 14 हजार के नीचे फिसल गया. कोरोना के बढ़ते महामारी के कारण शेयर बाजार में इतनी गिरावट देखी जा रही है. निवेशक काफी सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट के साथ 47600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 370 अंकों की गिरावट के साथ 14200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़े : आज का राशिफल : मिथुन, सिंह, कन्या और तुला राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का विशेष लाभ
इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो आज के टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों सेंसेक्स के सभी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है. इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 4.96 फीसदी लुढ़के हैं. वहीं बजाज ऑटो के शेयरों में 4.70 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
30 शेयरों वाले सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर
एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा बैंक आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में हैं. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टाइटन और बजाज फिनजर्व भी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं पावरग्रिड, एशियन पेंट, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस, आईटीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और डॉक्टर रेड्डीज भी आज लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं.
शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ था शेयर बाजार
इससे पहले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच निवेशक सतर्क होकर कारोबार करते दिखे थे. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए थे.