Search

सेंसेक्स 834 अंक फिसला, निफ्टी भी लाल निशान पर, जोमैटो टॉप लूजर

LagatarDesk :  सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 834 अंक फिसलकर 76,535 के लेवल पर शुरू हुआ. वहीं निफ्टी भी 247 अंक की गिरावट के साथ 23,172.70 के लेवल पर ओपन हुआ. हालांकि थोड़े देर बाद 9.47 मिनट में सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी नरमी देखी गयी. सेंसेक्स 79688.55 और निफ्टी 23215.95 के लेवल पर ट्रेड करने लगा.

इंडसइंड बैंक टॉप गेनर

30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल चार शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं 26 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टीसीएस और एचयूएल के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में जोमैटो, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा के शेयर शामिल हैं.

जोमैटो के शेयरों में 2.81 फीसदी की गिरावट

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2.49 फीसदी की तेजी देखने कोमिल रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.66 फीसदी, एचयूएल में 0.16 फीसदी और टीसीएस में 0.34 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं जोमैटो में 2.81, एचडीएफसी बैंक में 1.94, अडानी पोर्ट्स में 1.91, कोटक महिंद्रा में 1.72, टाटा स्टील में 1.80, पावरग्रिड कॉर्प में 1.76, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.15 , एशियन पेंट्स में 1.37, बजाजा फाइनेंस में 1.36, सनफार्मा में 1.08, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.95, बजाज फिनसर्व में 1.03, आईटीसी में 0.85, लार्सन में 0.97, आईसीआईसीआई बैंक में 1.15, एसबीआई में .98, टेक महिंद्रा में 0.85, रिलायंस में 0.61, टाटा मोटर्स में 1.09, भारती एयरटेल में 00.52,नेस्ले में .29, इंफोसिस में 0.08,एनटीपीसी में 0.01 और मारुति सुजुकी में 0.42 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

दोनों इंडेक्स लाल निशान पर हुआ था बंद

गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए थे. ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बावजूद आईटी शेयरों में तेजी देखी गयी थी, लेकिन ये तेजी भी गिरते बाजार को संभाल नहीं सकी थी. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बढ़ा दिया था. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ 77,682 अंक पर खुला था, लेकिन अंत में ये 241.30 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी बीते सप्ताह के शुक्रवार को बढ़त के साथ ओपन हुआ था और कुछ देर बाद ही लाल निशान पर आ गया था. अंत में ये इंडेक्स 95 अंक या 0.4% गिरकर 23,431 पर बंद हुआ था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp