कोर्ट में कृषि कानूनों को लेकर सुनवाई आज, डेढ़ माह से किसान कर रहे आंदोलन
आज के टॉप गेनर और लूजर्स की श्रेणी
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इंफोसिस में करीब 4 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. साथ ही, एचसीएल टेक के शेयरों में भी 3 फीसदी की मजबूती है. HDFC बैंक, Airtel, TCS,HUL, HDFC और M&M आज के कारोबार के टॉप गेनर की लिस्ट में हैं. Axis बैंक, ONGC, UltraTech Cement, Kotak, ICICI ,Maruti और RIL आज के टॉप लूजर्स की सूची में हैं. इसे भी पढ़ें:तीन">https://lagatar.in/bodies-of-three-youths-recovered-police-found-many-important-clues-photographs-and-video-with-pistol-found-in-phone/16881/">तीनयुवकों का शव बरामद मामला : पुलिस को मिले कई अहम सुराग, फोन में मिला पिस्टल के साथ तस्वीर और वीडियो
आईटी शेयरों में जोरदार तेजी
सोमवार को कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स के 6 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. साथ ही 6 शेयर लाल निशान पर हैं. आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स के शेयरों में 1.5 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आज काफी दबाव देखने को मिला. वहीं मेटल और फार्मा इंडेक्स आज कमजोर होते हुए दिख रहे हैं. इसे भी पढ़ें:पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-talk-to-cms-of-all-states-today-will-take-stock-of-preparation-for-vaccination/16878/">पीएममोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा

Leave a Comment