Ramgarh: ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व में संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रहेगी. यह बात शुक्रवार को मांडू थाना के निरीक्षण के दौरान एसपी अजय कुमार ने कही. निरीक्षण के दौरान एसपी ने अंचल निरीक्षक, माण्डु और थाना प्रभारी, माण्डु को संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों और अन्य आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई करने का आदेश दिए.
इसके अलावा वैसे अपराधी जिसके द्वारा विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है और क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा है वैसे अपराधकर्मियों के संबंध में आसूचना का संकलन कर कठोर कार्रवाई करने साथ ही क्षेत्र में समय एवं स्थान बदल-बदल कर पेट्रोलिंग करने आदेश दिए. साथ ही अगामी ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24X7 मुस्तैद रहने और संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखने और अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया.
थाना में आने वाले आम जनता के शिकायतों को गंभीरता से सुनने तथा शीघ्र उसका निष्पादन करने और आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देश दिया गया. एसपी ने थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के बीच किये गये कार्य बंटवारे और उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा रहा है उसका समीक्षा किया. थाना में लंबित विशेष एवं अविशेष काण्डों की समीक्षा अनुसंधानकर्ता के समक्ष किया गया समीक्षा क्रम में सबसे पुराना काण्ड वर्ष 2019 का पाया गया और वर्ष 2022, 2023 और 2024 के भी कई काण्ड लंबित पाये गये.
इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…