Search

Santevita Hospital :  आज भी नहीं चल रहा कॉमन एरिया में एसी, परिजन व स्टाफ गर्मी से परेशान

Ranchi : शहर के सेंटेविटा हॉस्पिटल (Santevita Hospital) से हर दिन चिंता भरी खबर आ रही है. शनिवार को भी दिन में करीब 11.30 बजे से अस्पताल के कॉमन एरिया में एसी नहीं चल रहा है. अस्पताल के भीतर हवा आने-जाने का कोई रास्ता भी नहीं है. अस्पताल की दीवार के कई हिस्सों में शीशे लगे हैं. लिहाजा गर्मी ज्यादा लगती है. ऐसे में मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. वहीं अस्पताल के कर्मचारी भी गर्मी से हलकान हैं. लेकिन वह मजबूर हैं. किसी से कुछ कह नहीं सकते हैं.

केवल एक दिन अस्पताल प्रबंधन दिखा चौकस

उल्लेखनीय है कि लगातार न्यूज नेटवर्क (Lagatar News Network) ने शुक्रवार को खबर प्रकाशित किया था कि गुरुवार की रात 8.30 बजे अस्पताल के दो में से एक लिफ्ट बंद था. वहीं हॉस्पिटल का एसी भी नहीं चल रहा था. एक मरीज के परिजन के हवाले से यह भी बताया था कि बुधवार की रात भी एसी नहीं चला था. इस खबर के बाद शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन चौकस दिखा. दिन भर एसी चला. दोनों लिफ्ट भी चली. सिक्योरिटी गार्ड्स के व्यवहार में भी फर्क दिखा. लेकिन यह सब एक ही दिन के लिए था. शनिवार को फिर से खबर आ रही है कि एसी बंद है और गर्मी से लोग परेशान हैं.

शहर का सबसे महंगा अस्पताल है सेंटेविटा

बता दें कि सेंटेविटा अस्पताल रांची शहर का सबसे महंगा अस्पताल है. इस अस्पताल में डिलिवरी के लिए अधिकांश मरीज आते हैं. हमेश पांच-सात नवजात अस्पताल में होते हैं. ऐसी स्थिति में अस्पताल का यह रवैया लोगों को परेशान कर रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp