-20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा मुकाबला
Patna: बिहार में पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन होगा. इसे लेकर खिलाड़ी से लेकर आमलोगों में काफी उत्साह है. यह इसलिए कि बिहार को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी का अवसर मिला है. प्रदेश के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने इसे लेकर भारतीय सेपकटाकरा टीम की नई जर्सी का अनावरण किया. यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 20 से 25 मार्च तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा. इस टूर्नामेंट में जापान, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, वियतनाम, अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, पोलैंड, नेपाल, श्रीलंका समेत कुल 20 देशों की टीमें भाग लेंगी.
मेहता ने कहा कि सेपकटाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी बिहार के लिए गर्व की बात है. इस आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और बिहार को खेल जगत में एक नई पहचान मिलेगी. खास बात यह है कि इस जर्सी पर अगले एक साल तक बिहार का नाम भी अंकित रहेगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 150 मुकाबले खेले जाएंगे. जिनमें तीन पुरुष, तीन महिला और एक मिक्स्ड स्पर्धा होगी. भारतीय पुरुष और महिला टीमें सभी इवेंट में हिस्सा लेंगी. इसके लिए टीम तैयार है.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने मोदी की तारीफ की, कहा, वे जेलेंस्की और पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं…मैं गलत था…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3