Search

सरायकेलाः फायरिंग मामले में 2 आरोपी अवैध हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

जानकारी देते एसपी मुकेश कुमार लुणायत

Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के वार्ड 21 हैदर फैक्ट्री के पास 6 सितंबर की रात फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जैद सिद्दीकी उर्फ प्रिंस पर हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. यह जानकारी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्त में आए आरोपियों में कपाली निवासी इरफान राशिद उर्फ चांद व शाहिद अफरीदी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद की है.


 गौरतलब है कि जैद जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड का निवासी है. घटना की रात करीब 10 बजे वह किसी काम से कपाली बस्ती गया था. उसी समय बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति अब नियंत्रण में है.


घटना के बाद कपाली ओपी पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे किसी रूबी बीवी नामक महिला की हत्या करना चाहते थे. मगर गोली जैद को लग गई. रूबी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस उसपर नजर रख रही है. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. छापेमारी दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी और सशस्त्र बल शामिल थे. 
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp