Search

सरायकेला : बंगाल में सड़क दुर्घटना में नीमडीह के युवक सहित 2 की मौत

Dilip Kumar Chandil  : पश्चिम बंगाल के बांदोवान के पास शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में नीमडीह के तिलाईटांड़ निवासी युवक संजय कुंभकार की मौत हो गई. इस दुर्घटना में उसके मौसेरा भाई परमेश्वर कुंभकार की भी मौत हो गई्. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे. मौसेरा भाई कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का रहने वाला था. बताया गया कि दुर्घटना बांदोवान थाना से करीब आधा किमी दूर पुराना तालाब क्रशर के पास बांदोवान-कुईलापाल मार्ग पर हई. दोनों युवक बाइक से कुईलापाल से गोपालपुर लौट रहे थे. तभी दूसरी बाइक पर बांदोवान निवासी शिक्षक मलय दास बाजार से एमडीएम के लिए सब्जी की खरीदारी कर स्कूल जा रहे थे. मुख्य सड़क पर परमेश्वर कुंभकार की बाइक अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद तीनों बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गए. बंगाल पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को गंभीर हालत में बांदोवान सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संजय कुंभकार व परमेश्वर कुंभकार को मृत घोषित कर दिया. घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे की है. संजय कुंभकार व परमेश्वर कुंभकार हेलमेट नहीं पहने थे, जिसके कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी. अधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई. वहीं शिक्षक मलय दास के सिर, पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं. यह भी पढ़ें : नेपाल">https://lagatar.in/violent-clashes-between-monarchy-supporters-and-police-in-nepal-firing-arson-curfew/">नेपाल

में राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प , फायरिंग, आगजनी, कर्फ्यू
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp