Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्त्व में पुलिस की 27 टीमों ने बुधवार की रात अलग-अलग क्षेत्रों में साथ छापामारी अभियान चलाया. टीम में शामिल 185 पुलिसकर्मियों ने विभिन्न कांडों में वांछित आरोपियों व वारंटियों की गिरफ़्तारी एवं आरोपपत्रित अपराधियों के सत्यापन के लिए यह विशेष अभियान चलाया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत आदित्यपुर थाना से अभियान की खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. अभियान से पहले उन्होंने टीमों की ब्रीफिंग करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 27 टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक स्थानों पर छापामारी कर 13 वांछित आरोपियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया. जिनमें 45 आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस, 8 हत्या, 9 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांड व 6 नक्सल कांडों में आरोपित हैं. अभियान के दौरान कपाली क्षेत्र से पांच अभियुक्तों-वारंटियों की गिरफ्तारी हुई. इनमें जावेद अंसारी, सरफराज अंसारी उर्फ फोगला, मो. सम्स तबरेज अहमद उर्फ सब्बीर, सब्बीर अंसारी, अरबाज खान उर्फ कौसर शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती निवासी शाहीद आलम उर्फ सद्दाम, जियारुल हक उर्फ गोलू, सज्जाद अली उर्फ छोटू सोनू, सापड़ा से कन्हैया कुमार पंडित, गुमटी बस्ती से अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला, सालडीह से सूरज कोतवाल, उर्फ सूरज पात्रो, आरआईटी थाना क्षेत्र की कुलुपटांगा बस्ती से चरण बिरूवा व कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर से देवा मंडल को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/the-governor-called-for-promoting-the-tasar-silk-industry/">राज्यपाल
ने तसर रेशम उद्योग को बढ़ावा देने का किया आह्वान
सरायकेला : पुलिस की 27 टीमों ने एक साथ की छापेमारी, 13 आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment