Chandil : सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी में 21 मार्च को क्रांतिवीर सहित रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती मनाई जाएगी. सोमवार को क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो स्मृति समिति की बैठक में तैयारियों पर चर्चा की गई. साथ ही 5 अप्रैल को शहादत दिवस मनाने का भी निर्णय लिया. ज्ञात हो कि झिमड़ी के सोनाडुंगरी में बीते वर्ष 5 अप्रैल को शहादत दिवस पर रघुनाथ महतो की मूर्ति स्थापित की गई थी. समिति के प्रमुख बासुदेव महतो ने कहा कि चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो को जितना सम्मान मिलना चाहिए था, वह उन्हें अब तक नहीं मिला है. उन्होंने झारखंड सरकार से इनकी जयंती व शहादत दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की. पंचायत समिति सदस्य पद्मलोचन महतो ने कहा कि 21 मार्च 1738 को नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर के समीप घुंटियाडीह ग्राम में जन्मे रघुनाथ महतो अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए 5 अप्रैल 1778 को सिल्ली के लोटा गांव के समीप शहीद हो गए थे. बैठक में गुहिराम महतो, गुणेश चंद्र महतो, आदित्य महतो आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/former-deputy-commissioner-of-ranchi-chavi-ranjan-complained-of-chest-pain-sent-from-jail-to-rims/">रांची
के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत, जेल से रिम्स भेजे गये
सरायकेला : झिमड़ी में 21 को मनेगी क्रांतिवीर रघुनाथ महतो की 287वीं जयंती

Leave a Comment