Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के तिरुलड़ीह थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर जिला खनन विभाग व तिरुलडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी की गई. टीम ने चौड़ा पंचायत में अलग-अलग स्थानों और जंगल क्षेत्रों में करवाई करते हुए करीम 30 हजार घनफीट अवैध बालू भंडारण को जब्त किया. जिला खनन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जमीन मालिक व अन्य संलिप्त लोगों पर शिकायतवाद के तहत अग्रेत्तर करवाई की जा रही है. जिला खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा ने बताया कि खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. यह भी पढ़ें : पलामू:">https://lagatar.in/palamu-dead-body-of-female-engineer-found-hanging-5-days-after-marriage/">पलामू:
शादी के 5 दिन बाद फंदे से लटका मिला महिला इंजीनियर का शव
सरायकेला : तिरुलडीह में 30 हजार घनफीट अवैध बालू जब्त

Leave a Comment