Search

सरायकेला : केंदुआ में 30 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिले में आत्महत्या की घटना लगातार बढ़ रही है. सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी क्षेत्र के केंदुआ गांव में 30 वर्षीय महिला माधुरी महतो ने पति और बच्चों के सोने के बाद उसी कमरे में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार रात की है. सुबह छह बजे के आसपास पति गणपति महतो नींद से जागा और पत्नी रस्सी के सहारे झूलते देखा. उसने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और स्थानीय लोगों की सहयता से उसे नीचे उतारा. लेकिन तब तक माधुरी की मौत हो चुकी थी. घटना का कारण पति-पत्नी का झगड़ा बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:

मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव
मृतक के पति ने बताया कि मंगलवार की शाम खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में बकझक हुई थी. इसके बाद पत्नी ने खाना बनाने से इनकार कर दिया था. पति ने खाना बनाकर बच्चों को खिलाया और खुद भी खाया, लेकिन पत्नी नहीं खाई. सुबह नींद खुली तो माधुरी महतो को फंदा ले लटकते हुए पाया. सूचना पाकर मौके पर सीनी ओपी पुलिस पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp