Search

सरायकेला: पीएनबी आरसेटी में बकरीपालन प्रशिक्षण प्राप्त 33 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण पत्र

Seraikela (Bhagya Sagar Singh):  पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 33 प्रशिक्षणार्थियों ने बकरीपालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया. मुख्य अतिथि जिला पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार के हाथों सभी प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें: ED">https://lagatar.in/ed-exposed-illegal-mining-of-more-than-1000-crores-happened-in-jharkhand/">ED

का खुलासाः झारखंड में हुआ 1000 करोड़ से अधिक का अवैध खनन

प्रशिक्षणार्थी चार बकरी, एक बकरा का योजना का लाभ लें : संजय कुमार

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजना के अंतर्गत चल रहे चार बकरी, एक बकरा का योजना का लाभ प्रशिक्षणार्थी अवश्य लें एवं स्वरोजगार से जुड़ें. उन्होंने योजना से संबंधित अन्य जानकारियां विस्तार से बताई. इस अवसर पर संस्थान के शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार रॉय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैबर्त एवं द्रौपदी महतो भी उपस्थित थीं. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-cleanliness-is-everyones-responsibility-cooperate-in-keeping-the-city-clean-manoj-chaudhary/">सरायकेला

: सफाई सबकी जिम्मेवारी, शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें – मनोज चौधरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp