Search

सरायकेला : शिविर में ऑन द स्पॉट ग्रामीणों के 383 आवेदन का निराकरण किया गया

Saraikela : सरायकेला प्रखंड के सीनी हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में प्राप्त 1028 आवेदनों में 383 आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण करते हुए लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया. शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, श्रम नियोजन विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो, डीसी अरवा राजकमल उपस्थित थे. शिविर में विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरकार की जनकल्यणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है, इसलिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-irrigation-will-be-arranged-by-collecting-183-meters-of-water-in-chandil-dam/">आदित्यपुर

: चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
कार्यक्रम में श्रम नियोजन विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है. साथ ही उनके आवेदन पर ऑन द स्पॉट समाधान किया जा रहा है. सचिव टोप्पो ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ लेने की बात कही. शिविर में 1028 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 383 का हुआ निष्पादन हुआ. शिविर में आपूर्ति विभाग से 93 में 40 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा के 123 में 46 आवेदन, मनरेगा के 43 में 25 आवेदन, कृषि के 16 में 10 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग के 160 में 160, सेवा गारंटी के 16 में 16 आवेदन, श्रम विभाग के 49 में 49 आवेदन, राजस्व के 20 में दो आवेदन, अन्य में 120 में 35 आवेदन का निष्पादन किया गया. आवास में 165 आवेदन, जेएसलपीएस में 62 आवेदन, बिजली विभाग में पांच व पशुपालन के पांच आवेदन प्राप्त किए गये. इन आवेदनों को अविलंब निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp