Search

सरायकेला : पठानमारा गांव में वज्रपात से 50 वर्षीय महिला घायल

Seraikela : पठानमारा गांव में वज्रपात से महिला झींगी होनहागा (50 वर्ष) घायल हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल झींगी होनहागा नहाने के बाद घर के बाहर लटके तार पर कपड़ा सुखा रही थी. अचानक वज्रपात हुआ, जिससे वह बेहोश हो गयी. बेहोश होने के बाद परिजनों ने उसे उठा कर सरायकेला सदर अस्पताल लाया. वहां इलाज के पश्चात होश में आयी, परंतु शरीर का एक हिस्सा कमर से नीचे सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-sisters-of-the-city-neelima-and-poornima-were-honored/">चाईबासा

: शहर की दो बहनें नीलिमा व पूर्णिमा को किया गया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp