Seraikela : सरायकेला प्रखंड के सात पंचायत के 51 वार्ड में वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रखंड के सात पंचायत ईटाकुदर, पांड्रा, मुड़कुम, पाठानमारा, नुवागांव व छोटादावना पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकित पत्रों की स्क्रूटनी की गई, जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये हैं. सात पंचायत में 51 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसमें से छोटादावना पंचायत में आठ, मुडकुम पंचायत में नौ, पठानमारा पंचायत में सात पांड़्रा पंचायत में सात, गोविंदपुर पंचायत में सात,नुवागांव पंचायत में नौ व ईटाकुदर में चार वार्ड में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-selling-brown-sugar-in-sitaramdera-case-registered-against-five/">जमशेदपुर:
सीतारामडेरा में ब्राउन शुगर बेचते एक धराया, पांच पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]
सरायकेला : सात पंचायत के वार्ड सदस्य पद पर 51 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

Leave a Comment