सरायकेला : वैश्विक महामारी कोरोना से जिले में 68 लोगों की हुई मौत, 50 हजार रुपए मिलेगा मुआवजा
Saraikela : वैश्विक महामारी कोरोना से सरायकेला-खरसावां जिले में 68 लोगों की मौत हुई थी. सरकार के निर्देश पर इन सभी को 50-50 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा. इसकी पहल शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतकों की सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग सूची सरकार को भेजेगा. वहां से मुआवजा के लिए आवंटन मिलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोरोना के पहली व दूसरी लहर में जिले में 68 लोगों की मौत हुई थी. इसमें बुजुर्ग से लेकर युवा भी शामिल थे. इन मृतकों के परिजनों को सरकार के निर्देश पर 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाना है. इसी कड़ी में सभी मृतकों की सूची उपलब्ध कराया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग सूची के आधार पर सत्यापन करते हुए मुआवजा मिलेगा. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां के एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की पहल शुरू की गई है. इसके लिए सिविल सर्जन व जिला के सभी सीओ को पत्र लिखा गया है. सूची प्राप्त होने और सत्यापन के बाद सरकार को मुआवजा के लिए पत्र भेजा जाएगा.

Leave a Comment