Search

सरायकेला : वैश्विक महामारी कोरोना से जिले में 68 लोगों की हुई मौत, 50 हजार रुपए मिलेगा मुआवजा

Saraikela : वैश्विक महामारी कोरोना से सरायकेला-खरसावां जिले में 68 लोगों की मौत हुई थी. सरकार के निर्देश पर इन सभी को 50-50 हजार रुपए मुआवजा मिलेगा. इसकी पहल शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतकों की सूची तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग सूची सरकार को भेजेगा. वहां से मुआवजा के लिए आवंटन मिलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कोरोना के पहली व दूसरी लहर में जिले में 68 लोगों की मौत हुई थी. इसमें बुजुर्ग से लेकर युवा भी शामिल थे. इन मृतकों के परिजनों को सरकार के निर्देश पर 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाना है. इसी कड़ी में सभी मृतकों की सूची उपलब्ध कराया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग सूची के आधार पर सत्यापन करते हुए मुआवजा मिलेगा. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां के एडीसी सुबोध कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की पहल शुरू की गई है. इसके लिए सिविल सर्जन व जिला के सभी सीओ को पत्र लिखा गया है. सूची प्राप्त होने और सत्यापन के बाद सरकार को मुआवजा के लिए पत्र भेजा जाएगा.

इन लोगों की कोविड से हुई है मौत

मो शाह (40वर्ष), राम सिंह (51), यु के मिश्रा (78), लखी देवी (88), विष्णुपद दास (68), सुचित्रा कुमारी (26), भूतनाथ महतो (60), भीष्म देव कुमार (30), सुधांशु शेखर आचार्य (74), केसी प्रमाणिक (72), लंबो पूर्ति (70), मनोज सरदार (35), रामनरेश चौधरी (63), तारणी साह घोष (73), रेणु देवी (72), पवन कुमार सिंह (58), जोगेश्वर नायक (65), जयंती देवी (60), शिल्पी कुमारी (38), प्रोमिला दास (62), अजीत सिंह मुंडा (50), सुचित रंजन महतो (29), जयप्रकाश (39), धर्मपदो मुखी (35), फुलेश्वरी महतो (42), अजय शर्मा (27), आशा झा (60), मुरारी पति (32), कुनी सरदार (60), जीतेंद्र महतो (46), दीपक कुमार मन्ना (45), चतुर्भुज मंडल (65), दुलाली कुमारी (76), दिलीप साहु (42), गणेश कुंभकार (50), झमक कुमार (26), हरिचरण हाईबुरू (65), सोनाराम सोरेन (48), अभिनव सिन्हा (40), जगदीश दारोगा (46), संजय कुमार महतो (45), राजेंद्र कुमार (45), भुनेश्वरी दास (60), प्रकाश गोस्वामी (50), आशुतोष महतो (48), हरेलाल महतो (55), लखिन सिंह मुंडा (65), बादुला कुदादा (45), कर्मा महतो (38), बहादुर गोडसेरा (55), कुनी बानरा (78), मलय लोहार (47), जयनंदन प्रसाद सिन्हा (59), आरती देवी (70), दिलीप पॉल (48), असमा बेगम (30), दशरथ महतो (90), शांति गोप (24), जवाहरलाल महतो (85), मधुसुदन महापात्र (67), निर्मल प्रसाद (51), धुरज्योती प्रसाद सिंह (73), मनोज कुमार (36), डिवार हेम्ब्रम (65), बासेत मार्डी (66), नरेश बहादुर (65), श्रीमती मुंडा (47) और काशी नाथ सरदार (66). [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp