Search

सरायकेला : खापरसाही में 80 वर्षीया वृद्धा की हत्या

Seraikela(Bhagya sagar singh) : सदर थाना अंतर्गत खापरसाही गांव में रात को सो रही 80 वर्षीया वृद्धा की हत्या किसी अज्ञात हत्यारे द्वारा धारदार हथियार से प्रहार कर कर दी गयी है. मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी है. घटना की जानकारी मिलने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक आनन्द प्रकाश भी वहां पहुंच कर लोगों से जानकारी ली. इस संदर्भ उन्होंने कहा कि वृद्धा बुधनी बोयपाय की हत्या के कारणों की छान बीन जारी है. जिसने भी इस जघन्य कृत्य किया है उसे जल्द ही खोज निकाला जाएगा. [caption id="attachment_415430" align="aligncenter" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Seraikela-Murder.jpeg"

alt="" width="1156" height="520" /> जांच करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी.[/caption]   इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-neighbor-in-sitaramdera-entered-the-house-at-midnight-and-beat-him-up/">जमशेदपुर

: सीतारामडेरा में पड़ोसी ने आधी रात घर में घुसकर पीटा

शव को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया

[caption id="attachment_415431" align="aligncenter" width="473"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Seraikela-Murder1-e1662795211101.jpeg"

alt="" width="473" height="436" /> मुखिया सोमा पूर्ति.[/caption] मुखिया सोमा पूर्ति ने घटना के सम्बंध में बताया कि मृतका बुधनी की शादी गांव में ही हुई थी, उसके पति की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पूर्व हो गया था. लेकिन उससे पूर्व लगभग 20 वर्ष से वह अपने भतीजे के घर रहा करती थी. उसकी कोई संतान नहीं थी. वह अपने मैके में भतीजे के पत्नी एवं बच्चों के साथ रह रही थी. उसकी भतीजे की भी मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुकी थी. मुखिया ने बताया मृतका की भतीजा बहु ने बताया कि रात उसके दो बच्चों के साथ बुधनी सोयी थी तथा वो बगल में सोई थी. रात 10 बजे वो लघुशंका को उठी तो दरवाजा खुला हुआ था तथा बुधनी खून से लथपथ मृत अवस्था मे पड़ी थी. अपने घर के सामने एक व्यक्ति को उसने रात को ही इस घटना की जानकारी दी. लेकिन वह भी नशे की हालत में था. मृतका की भतीजा बहु रात भर शव के पास अपने तीन बच्चों के साथ रोती हुई सुबह होने के इंतजार में रही. सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया द्वारा थाना को जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी मनोहर कुमार घटना स्थल पहुंच कर छान बीन में जुट गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी भी वहां पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज कर इस मामले को कई बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnacl-conduct-a-survey-of-jamshedpur-toilets-team-formed/">जमशेदपुर

: जेएनएसी शहर के टॉयलेट का कराएगा सर्वे, बनी टीम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp