Search

सरायकेला : 14 पंचायत के 157 वार्ड सदस्य पदों पर 99 निर्विरोध निर्वाचित

Seraikela : सरायकेला प्रखंड के 14 पंचायत के 157 वार्ड सदस्य पदों पर 99 निर्विरोध चुने गये हैं, जबकि 57 वार्ड में चुनाव होंगे. जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सीनी पंचायत का एक वार्ड खाली रह गया है. यहां किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है. वार्ड सदस्य पद पर छह आवेदन अस्वीकृत हुए हैं. बताया कि हुदु पंचायत में छह, मुंडाटांड़ पंचायत में छह, ऊपरदुगनी पंचायत में पांच, मोहितपुर पंचायत में पांच, सीनी पंचायत में 15, कमलपुर पंचायत में आठ, मुरूप पंचायत में तीन, ईटाकुदर पंचायत में 14, गोविंदपुर पंचायत में सात, पांड्रा पंचायत में सात, पठानमारा पंचायत में सात, नुवागांव पंचायत में सात, छोटादावना पंचायत में सात निर्विरोध चुने गये हैं. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-advocate-association-election-tension-in-council-and-association/">हाईकोर्ट

एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव: काउंसिल और एसोसिएशन में तनातनी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp