Search

सरायकेला : बारुदा जंगल में पुलिस की गोली से एक पुरुष व एक महिला नक्सली ढेर

Seraikela (Bhagya sagar singh) : सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई थाना एवं पश्चिम सिंगभूम जिला के टोकलो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के बरूदा जंगल में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन में पुलिस को कामयाबी मिली है. शुक्रवार सुबह नक्सली व पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो नक्सली ढेर हो गए. पुलिस की गोली से ढेर नक्सलियों में एक पुरूष और एक महिला नक्सली शामिल है. पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-cultural-program-organized-on-the-occasion-of-ganesh-puja-in-nandpur-village/">जगन्नाथपुर

: नंदपुर गांव में गणेश पुजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

एक सप्ताह से बारुदा जंगल में नक्सलियों को होने की सूचना थी

[caption id="attachment_408134" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Seraikela-Naxali.jpg"

alt="" width="1600" height="1200" /> पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली काली मुंडा.[/caption] घटना की पुष्टि सरायकेला खरसावां जिला पुलिस कप्तान आनंद प्रकाश ने कुचाई थाना में पत्रकारों से बात करते हुए की है. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से कुचाई-टोकलो के सीमावर्ती क्षेत्र के बारूदा-सोरूबेड़ा, झाझरा गांव के जंगलों में एक लाख का इनामी नक्सली पतिराम मांझी उर्फ अनल दा दस्ते के होने की सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा बटालियन 209 और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह 6.55 बजे से नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा था. नक्सलियों द्वारा फायरिंग करने पर जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की. इसमें दो नक्सलियों ढेर हो गए. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली दस्ता फरार हो गया. पुलिस द्वारा घटना स्थल से एक हथियार भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-bdo-reached-the-school-on-the-complaint-of-substandard-rice-supply-investigation-of-rice/">घाटशिला

: घटिया चावल आपूर्ति की शिकायत पर विद्यालय पहुंची बीडीओ, चावल की जांच की

मृत नक्सली काली मुंडा व रिला हैं

[caption id="attachment_408136" align="aligncenter" width="1438"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Seraikela-Naxali-1.jpg"

alt="" width="1438" height="1600" /> पुलिस मुठभेड़ में मृत महिला नक्सली रिला.[/caption] पुलिस मुठभेड में मारे गए मृतक पुरूष नक्सली की पहचान खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के कांतराडीह निवासी काली मुंडा एवं बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र के जमुवाबेड़ा निवासी निर्मल की पत्नी रिला के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना स्थल से एक एसएलआर व डेटोनेटर भी बरामद किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp