Search

सरायकेला : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में ‘दिशा’ की बैठक आयोजित

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खूंटी लोकसभा सह केंद्रीय मंत्री (जनजातीय कार्य मंत्रालय) अर्जुन मुंडा कr अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक आहूत की गई. बैठक में सांसद रांची संसदीय क्षेत्र संजय सेठ, उपायुक्त अरवा राजकमल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सभी नव निर्वाचित प्रमुख एवं सभी विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला प्रियंका सिंह ने की. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-bhadra-amavasya-festival-organized-in-rani-sati-temple/">चाकुलिया

: राणी सती मंदिर में भाद्र अमावस्या महोत्सव का आयोजन

पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन का समीक्षा किया

बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का समीक्षा किया गया. विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में बैठक के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं में प्रगति लाने, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रदान करने तथा जिले के विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल स्थापित करते हुए जिले को विकास की ओर बढ़ाने हेतु कार्य करें. इसे भी पढ़ें : अलर्ट">https://lagatar.in/alert-5-lakh-people-will-not-get-water-on-august-27-and-28-water-supply-will-stop/">अलर्ट

: 27 और 28 अगस्त को नहीं मिलेगा 5 लाख लोगों को पानी, ठप रहेगी वाटर सप्लाई

लाभुकों को योजनाओं का लाभ देकर मेहरबानी करते हैं पदाधिकारी

उन्होंने कहा पदाधिकारी लाभुकों को योजनाओं का लाभ देकर मेहरबानी नहीं करते बल्कि उनका यही कर्तव्य है. अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार अंतर्गत संचालित कोलेक्सी योजनाओं का समय-समय पर उप विकास आयुक्त समीक्षा कर योजनाओं को समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. जिले के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हेतु किए जा रहे कार्य जैसे भवन, सड़क, विद्युत इत्यादि के निर्माण की गुणवत्ता का खास ख्याल रखें. किसी भी प्रकार से गुणवत्ता में कोताही न बरती जाए इस हेतु कार्यरत एजेंसी के कार्यों का समय-समय पर समीक्षा करें. स्थल निरीक्षण कर कार्यों का स्वयं जायजा ले. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-two-day-bhado-festival-started-with-mangal-path-in-marwari-dharamshala/">सरायकेला

: मारवाड़ी धर्मशाला में मंगल पाठ के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय भादो महोत्सव

शिकायतों की पुनरावृत्ति ना हो यह भी सुनिश्चित करें अधिकारी

उन्होंने कहा विभागीय पदाधिकारी इकोनामिक ग्रोथ की ओर कार्य करें ताकि जिले का विकास हो साथ ही लोगों को विभिन्न विकास कार्यों का लाभ के साथ अपने कार्यों में सहूलियत प्रदान हो. बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि सांसद रांची संसदीय क्षेत्र के संजय सेठ ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त विभिन्न शिकायतों से संबंधित विभागीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए इसके त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसे शिकायतों की पुनरावृत्ति ना हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp