Dilip Kumar Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग के पास से पिछले छह अप्रैल को एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. शव की शिनाख्त आरआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर रोड़ नंबर 19 निवासी 50 वर्षीय रघुनाथ राय के रूप में हुई थी. उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि रघुनाथ राय की हत्या जमीन खरीद-बिक्री के धंधे में कमीशन को लेकर हुई है. में बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कांड के प्राथमिक अभियुक्त आरआईटी थाना क्षेत्र के बंता नगर का जिल्लर पाल, अप्राथमिक अभियुक्त राजीव कुम्हार, गणेश कुम्भकार व आशीष कुंभकार शामिल हैं. तीनों अप्राथमिक अभियुक्त चांडिल थाना क्षेत्र के छोटा लाखा, मुदीडीह के रहने वाले हैं. पुलिस ने जिल्लर पाल के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि 6 अप्रैल को ईचागढ़ थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि नागासेरेंग और कुटाम के बीच सुनसान स्थान पर सड़क किनारे एक शव पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. इस मामले में जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम का गठन किया था. टीम में ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, चांडिल थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा, ईचागढ़ थाना के एसआई विश्वजीत तिवारी शामिल थे. यह भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/former-union-home-secretary-claims-rana-is-a-small-fish-main-conspirator-david-headley-has-us-protection/">पूर्व
केंद्रीय गृह सचिव का दावा, राणा छोटी मछली, मुख्य साजिशकर्ता डेविड हेडली को अमेरिकी संरक्षण
सरायकेला : जमीन के धंधे में कमीशन को लेकर हुई थी अधेड़ की हत्या, 4 गिरफ्तार

Leave a Comment