Search

सरायकेला : स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनायेगा एबीवीपी

Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान विभाग की बैठक सोमवार को काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य डॉ कमलेश कुमार कमलेश, प्रदेश मंत्री शशि भूषण रजक, विभाग संयोजक कीर्ति भूषण प्रमाणिक एवं प्रदेश के बापन घोष सनातन गोराई उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मानाने पर चर्चा की गई. कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों एवं सभी नगर केंद्रों में युवा महोत्सव के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के संदेश को जन जन तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता को लेकर रणनीति बनाई गयी. बैठक में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tet-successful-assistant-teachers-association-will-sound-the-bugle-of-direct-appointment-from-january-8/">चांडिल

: आठ जनवरी से सीधी नियुक्ति का बिगुल फुंकेगा टेट सफल सहायक अध्यापक संघ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp