Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना की पुलिस ने झिमडी गांव से कथित रूप से लड़की को अगवा करने के आरोपी तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार कर भेज दिया है. ज्ञात हो कि झिमड़ी गांव निवासी तस्लीम अंसारी ने अपने गांव से ही एक लड़की को कथित रूप से हथियार के बल पर गुरुवार को अगवा कर लिया था. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में जमकर हंगामा मचाया था. आक्रोशित लोगों ने आरोपी के मकान समेत कई दुकानों में आग लगा दी थी. पुलिस लाठीचार्ज के बाद लोगों ने भी पत्थरबाजी की थी, जिससे करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
हंगामे के बाद रविवार को एसडीओ विकास कुमार राय ने झिमडी गांव में निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. इधर, सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने एक बयान जारी कर जानकारी दी कि अभियुक्त तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, झिमडी गांव में हंगामा करने और मकान व दुकानों में आग लगाने के आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें : झारखंड : मनरेगा में अब 50 फीसदी महिलाओं की भागीदारी होगी सुनिश्चित