Dilip Kumar
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई. चांडिल स्थित अनुमंडल बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे दलित व वंचित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष किया. कार्यक्रम में उनके जीवन व कार्यों पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद साहू ने, जबकि संचालन सचिव महेंद्र कुमार महतो ने किया. अधिवक्ता गोवर्धन महतो ने बाबा साहेब की जीवनी और समर्पण पर अपने विचार साझा किए. अधिवक्ता सुभाष चंद्र महतो, कमल कांत महतो, शिवेश्वर महतो समेत कई अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए. सचिव महेंद्र कुमार महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में संविधान विस्तार क्षेत्र के आधार पर सभी विभागों के कार्यालय खोलने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : कल्पना सोरेन को झामुमो की नई जिम्मेदारी, बढ़ा राजनीतिक कद, बनेंगी कार्यकारी अध्यक्ष