Search

सरायकेला : एग्रो क्लिनिक ने किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की दी जानकारी

Seraikela : इंडियन सोसाईटी ऑफ एग्री बिजनेस प्रोफेशन्लस द्वारा संचालित एग्रो क्लिनिक के माध्यम से सरायकेला प्रखंड के ईटाकुदर गांव में किसानों को खरीफ फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया. प्रखंड समन्वयक शालु कुमारी के नेतृत्व में किसानों को खरीफ फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई की धान के प्रभेद डीआरएच टु, आईआर64, सहभागी, एमटीयु1010 की आपुर्ति राष्ट्रिय बीज निगम व एमटीयु7029 की आपुर्ति उपभोक्ता सहकारी संघ नई दिल्ली कर रहा है. उन्होंने कहा कि खरीफ फसल का समय आ गया है. इसे भी पढ़ें : स्थायी">https://lagatar.in/jamshedpur-miscreants-scuffle-with-tiger-mobile-in-burmines-case-registered/">स्थायी

दुकान मिलने के बाद भी परेशान हैं वेजिटेबल मार्केट के दुकानदार

अधिक उत्पादन किया जा सकता है

इसलिए किसान जल्द से जल्द अपने  बीज के लिए निबंधन करा ले ताकि समय पर बीज आपुर्ति की जा सके और धान की फसल की बुआई हो . उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनिक से खेती करने के बारे में जानकारी दी.  शालु कुमारी ने किसानों को बताया कि आधुनिक तकनिक से खेती करने पर कम लागत पर अधिक से अधिक उत्पादन किया जा सकता है. जिससे फायदा मिलेगा. मौके पर कई किसान भाई उपस्थित थे . [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp