Search

सरायकेला : एआईडीएसओ का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

Dilip Kumar Chandil : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन झारखंड राज्य कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की. सदस्यों ने राज्यपाल को बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म वार्षिकी व 125वीं शहादत वार्षिकी के उपलक्ष्य में प्रकाशित बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष से संबंधित किताब व कैलेंडर भेंट की. साथ ही राज्य की विभिन्न शैक्षिक समस्याओं पर चर्चा की. एआईडीएसओ सरायकेला खरसावां जिला कमेटी के युधिष्ठिर प्रमाणिक ने बताया कि राज्यपाल ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि इन माद्दों को लेकर 6 मई को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष छात्रों का विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2016 के बाद से बंद झारखंड शिक्षण पात्रता परीक्षा का आयोजन अविलंब करने, सभी विश्विद्यालयों में कुलपति, प्रतिकुलपति व वित्त अधिकारी की नियुक्ति करने, टीजीटी/पीजीटी के 8900 से अधिक सरेंडर किए गए पदों को पुनः बहाल कर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने, कोल्हान विश्वविद्यालय में जेनेरिक व मेथड पेपर की परीक्षा आयोजित करने, एक साल पहले हुई पीएचडी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई जारी रखने, आंदोलनरत इंटर के शिक्षक और कर्मचारियों की मांग पूरी करने सहित अन्य बिंदुओं पर राज्यपाल से चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन यादव, सचिव सोहन महतो, सचिव मंडली सदस्य शुभम झा, विशेश्वर महतो, सत्येन मोहन्ता शामिल थे. यह भी पढ़ेः मीडिया">https://lagatar.in/government-advises-media-organizations-not-to-show-coverage-of-defense-operations/">मीडिया

संस्थानों को सरकार की सलाह, डिफेंस ऑपरेशंस की कवरेज न दिखायें
 
Follow us on WhatsApp