Search

सरायकेला: परीक्षाओं की विसंगतियां दूर कर शीघ्र बहाली को लेकर एआईयूवाईएससी ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

Seraikela: ऑल इंडिया अनइंप्लॉयमेंट यूथ स्ट्रगल कमेटी के बैनर तले रेल मंत्री के नाम पर चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन डीआरएम को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. कमेटी के राज्य संयोजक हराधन महतो के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आरआरबी, एनटीपीसी की परीक्षा परिणाम में अनियमितता बरती गई है. वर्ष 2019 में लिए गए आवेदन के आलोक में अब तक परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाने से देश के हजारों लाखों छात्र हताश एवं निराश हैं. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-educational-institutions-will-open-in-the-state-from-february-4-matriculation-inter-examinations-will-be-offline-jagannath-mahato/">झारखंड

: 4 फरवरी से राज्य में खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, ऑफलाइन होगी मैट्रिक- इंटर की परीक्षाएं : जगन्नाथ महतो

आंदोलनकारी छात्रों पर लाठियां बरसाना अनुचित: महतो

हराधन महतो ने कहा कि कि वर्तमान केंद्र सरकार प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई, इसके विपरीत न तो दो करोड़ रोजगार का सृजन हुआ न ही जारी नियुक्ति प्रक्रिया को 3 साल तक में पूरा किया जा सका है. बिहार और उत्तर प्रदेश के आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं है.

ज्ञापन के माध्यम से रखी गईं मांगें

पांच सूत्री मांगों में आरआरबी, एनटीपीसी एवं ग्रुप डी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को अविलंब दूर करने, निर्दोष छात्रों पर बर्बर हमले के दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने, प्रदर्शनकारी युवाओं को रेलवे नौकरी से अयोग्य करने के नोटिफिकेशन को बिना शर्त वापस लेने, आरआरबी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार ग्रुप डी की सिर्फ एकल परीक्षा लेने एवं रेलवे का निजीकरण बंद करने की मांग की गई है. मौके पर कमेटी के सुशांत सरकार, संदीप कुमार, प्रज्ञा महतो, प्रतिभा महतो, विशाल कुमार, रोहिन सिंह एवं देवा मुखी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-minister-warns-complete-chaibasa-urban-water-supply-scheme-by-may-15-otherwise-action-will-be-taken/">चाईबासा:

मंत्री ने दी चेतावनी, 15 मई तक चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना पूरा करें  नहीं तो होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp