: 4 फरवरी से राज्य में खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान, ऑफलाइन होगी मैट्रिक- इंटर की परीक्षाएं : जगन्नाथ महतो
आंदोलनकारी छात्रों पर लाठियां बरसाना अनुचित: महतो
हराधन महतो ने कहा कि कि वर्तमान केंद्र सरकार प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई, इसके विपरीत न तो दो करोड़ रोजगार का सृजन हुआ न ही जारी नियुक्ति प्रक्रिया को 3 साल तक में पूरा किया जा सका है. बिहार और उत्तर प्रदेश के आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाई गई हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं है.ज्ञापन के माध्यम से रखी गईं मांगें
पांच सूत्री मांगों में आरआरबी, एनटीपीसी एवं ग्रुप डी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को अविलंब दूर करने, निर्दोष छात्रों पर बर्बर हमले के दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने, प्रदर्शनकारी युवाओं को रेलवे नौकरी से अयोग्य करने के नोटिफिकेशन को बिना शर्त वापस लेने, आरआरबी भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार ग्रुप डी की सिर्फ एकल परीक्षा लेने एवं रेलवे का निजीकरण बंद करने की मांग की गई है. मौके पर कमेटी के सुशांत सरकार, संदीप कुमार, प्रज्ञा महतो, प्रतिभा महतो, विशाल कुमार, रोहिन सिंह एवं देवा मुखी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-minister-warns-complete-chaibasa-urban-water-supply-scheme-by-may-15-otherwise-action-will-be-taken/">चाईबासा:मंत्री ने दी चेतावनी, 15 मई तक चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना पूरा करें नहीं तो होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment