Search

सरायकेला : आजसू ने जिला मुख्यालय पर ओबीसी के हक के लिए किया उपवास

Sarikela : आजसू पार्टी ने मंगलवार को सरायकेला जिला मुख्यालय पर ओबीसी के हक व अधिकार की मांग को लेकर सामाजिक न्याय सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित आजसू के प्रदेश सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार जिन वादों के आधार पर चुनाव जीत कर सत्ता में आई बाद में उसे भूल गई. अब हम सरकार को किए गए वादे को याद दिला रहे हैं तो सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सरकार गरीबों के साथ वादाखिलाफी कर रही है. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए. जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी को मिल रहा आरक्षण नहीं के बराबर है. सत्यनारायण महतो उर्फ माकड़ महतो ने कहा कि ओबीसी के हक व अधिकार की हमारी मांगों के साथ सरकार की घोषणा पत्र में शामिल है. सचिन महतो ने कहा कि ओबीसी के हक व अधिकार को लेकर आजसू चरणबद्ध आंदोलन कर रही है और जब तक ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जाता है तब तक आजसू सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन जारी रखेगी.

प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

प्रदर्शन सह उपवास कार्यक्रम के पश्चात आजसू पार्टी ने पांच सूत्री मांगों को लेकर राज्‍यपाल के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन में अंकित पांच सूत्री मांग में झारखंड राज्य के सरकारी गैर सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में पिछड़ी जाति के राष्ट्रीय मानक और झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा के आधार पर आरक्षण तय किया जाए. राज्य में जातिगत जनगणना की जाए, पिछड़ी जातियों के लिए भी आजीवन वैधता वाला जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए. मौके पर दुर्गा महतो, सचिन महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp