Search

सरायकेला: रेड क्रॉस के बेहतर संचालन के लिये सभी सदस्‍य आगे आएं- डीसी

Seraikela (Bhagya Sagar Singh): समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में बुधवार को जिला रेड क्रॉस सोसायटी के पुनर्गठन एवं बेहतर संचालन को लेकर समिति सदस्यों के साथ जिला स्तरीय बैठक हुई. उन्‍होंने सभी सदस्यों को अपने स्तर से 25-25 (कम से कम) सदस्यों को मेंबरशिप प्रदान करने तथा रेड क्रॉस सोसायटी के बेहतर संचालन में सहभगिता की अपील की. उपायुक्त ने समिति सदस्यों से भी सोसायटी के बेहतर संचालन को लेकर सुझाव ले उनके अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा रेड क्रॉस सोसाइटी समाज हित में बेहतर कार्य करती है, इसके बेहतर संचालन को लेकर सभी सदस्यों को आगे आना होगा. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mla-dhullu-mahtos-sentence-restored-will-have-to-go-to-jail/">धनबाद:

विधायक ढुल्लू महतो की सजा बहाल, जाना होगा जेल

एक्शन प्लान तैयार कर कार्य करने का निर्देश

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए 2021 बैच में किए गए कार्यों, विभिन्न सदस्यों द्वारा सोसायटी के हित में सुझाव एवं सलाह, सोसायटी के हित में किए जाने वाले कार्य एवं सोसायटी के बेहतर संचालन को लेकर चर्चा की. कुछ दिन पहले रेडक्रॉस सचिव देवाधिदेव चटर्जी के त्यागपत्र पर सर्वसहमति से उनके रेडक्रॉस सचिव बने रहने का निर्णय किया गया. उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसायटी को मजबूत करने तथा इसके बेहतर संचालन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को एक्शन प्लान तैयार कर कार्य करने तथा कार्यों की मासिक समीक्षा हेतु बैठक की तिथि निर्धारित करने की बात कही.

उच्च विद्यालय के छात्रों को वोलेन्ट्रीयर्स के रूप में जोड़ें

उन्होंने कहा कि जिले में स्थित बड़े उद्योग जगत के अधिकारियों से वार्ता कर रेड क्रॉस सोसायटी के बेहतर संचालन हेतु अंशदान प्रदान करने तथा अपने अपने अधीन कर्मियों पदाधिकारियों को सदस्यता प्रदान करने हेतु वार्ता की जाएगी. उन्होंने समिति सदस्यों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने स्तर से लोगों को मेंबरशिप प्रदान लेने हेतु प्रेरित करें. इसके अतिरिक्त उच्च विद्यालय के छात्र (15 से 21 वर्ष के) इच्छा अनुसार वोलेन्ट्रीयर्स के रूप में जोड़ने की बात कही. बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला  रामकृष्ण कुमार एवं समिति सदस्यगण उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-said-dgp-should-follow-the-order-otherwise-salary-will-be-stopped/">झारखंड

हाईकोर्ट ने कहा- DGP करें आदेश का पालन, अन्यथा रोक दिया जायेगा वेतन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp