Search

सरायकेला : वीएस पब्लिक स्कूल में एनुएल प्राइज नाइट आयोजित

Seraikela  : सीनी के वीएस स्कुल में एनुएल प्राइज नाइट (वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह) का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य  अतिथि के  रूप में उपस्थित मद्रासी सम्मलेन, जमशेदपुर के चेयरमेन जी राम मूर्ति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वीएस स्कूल प्रबंध के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, स्कूल की  प्राचार्य गायत्री सिंह, उदय सिंहदेव आदि मौजूद थी. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान सत्र 2021-22 में स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेड़ल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया. बच्चे पुरस्कार पा कर काफी खुश दिखे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-dr-bhimrao-ambedkar-and-mahavir-jayanti-celebrations-organized-at-vidya-mandir/">चक्रधरपुर

: विद्या मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर व महावीर जयंती समारोह आयोजित

स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मनमोहा

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. बच्चों ने स्वागत गान के साथ साथ शास्त्रीय संगीत पर नृत्य पेश किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. समारोह में मुख्य रूप से शिक्षकों में सुजाता महापात्रा, राखी कुमारी, अनिशा  कुमारी, पदमा कुमारी, सुशीला महतो, महादेव महतो, रेखा सिन्हा के अलावे बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे . इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-workers-celebrated-dr-bhimrao-ambedkar-jayanti/">चक्रधरपुर

: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती
[caption id="attachment_289586" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/स्कूल-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> सफल प्रतिभागी तथा उन्हें पुरस्कृत करते अतिथि[/caption]

किताबी शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा भी आवश्यक : जी राम मूर्ति

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मद्रासी सम्मलेन, जमशेदपुर के चेयरमेन जी राम मूर्ति ने कहा कि समय प्रबंधन पर जोर देते हुए कहा कि बच्चे समय का सदउपयोग करें. उन्होंने छात्र-छात्राओं से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. बच्चों के विकास में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी आवश्यक है. उन्होंने कह वीएस पब्लिक स्कूल बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दे रही है. श्री मूर्ति ने कहा कि वर्तमान समय में देखा जाता है कि बच्चे किताबी ज्ञान तो अर्जीत कर लेते है, परंतु उनके नैतिक ज्ञान की कमी रहती है. उन्होंने नैतिक शिक्षा को जरुरी बताते हुए स्कूल प्रबंधन को नैतिक शिक्षा पर विशेष कक्षायें आयोजित करने पर बल दिया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/school-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp